बच्चों का टीकाकरण चार्ट 2022 – Vaccination Chart 2022 in Hindi

By Suruchi Khandelwal|4 - 5 mins read| March 24, 2023

बच्चों को भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने व उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से उनको जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक कई तरह के टीके लगाये जाते हैं जो उनके लिए अति आवश्यक होते हैं।

माता-पिता के रूप में यह आपका उत्तरदायित्व है कि बच्चे को लगने वाले हर टीके का आपको पता हो, ताकि बाद में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसीलिए आज हम आपके लिए वर्ष 2022 का टीकाकरण चार्ट लेकर आये हैं जिससे आपको इसके बारे में अच्छे से समझने में सहायता मिलेगी।

बच्चों का टीकाकरण चार्ट 2022 (Vaccination Chart 2022)

जन्‍म के समय

बीसीजी (BCG), ओरल पोलियो वैक्‍सीन (OPV 0), हेपेटाइटिस बी (Hep – B1)

छह सप्ताह की आयु में

डीटीपी (DTP 1), इनएक्टिवेटिड पोलियो वैक्‍सीन (IPV 1), हेपेटाइटिस बी बूस्‍टर डोज (Hep B2), हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (Haemophilus influenzae (Hib 1), रोटावायरस 1, न्‍यूमोकॉकल कॉन्‍जुगेट वैक्‍सीन (PCV 1)

दस सप्ताह की आयु में

डीटीपी 2 (DTP 2), पोलियो का टीका (IPV 2), हेपेटाइटिस बी (Hep B3), रोटावायरस 2, न्‍यूमोकॉकल कॉन्‍जुगेट वैक्‍सीन (PCV 2)

चौदह सप्ताह की आयु में

डीटीपी 3 (DTP 3), हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (Hib 3), पोलियो का टीका (IPV 3), हेपेटाइटिस बी (Hep B4), रोटावायरस 3, न्‍यूमोकॉकल कॉन्‍जुगेट वैक्‍सीन (Pneumococcal Conjugate Vaccine (PCV 3))

छह माह की आयु में

टाइफाइड का टीका (Typhoid Conjugate Vaccine (TCV))

नौ माह की आयु में

एमएमआर का टीका (Measles, Mumps and Rubella (MMR 1))

बारह माह की आयु में

हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A (Hep A1), इन्फ्लुएंजा का टीका Influenza (हर वर्ष)

पंद्रह माह की आयु में

एमएम आर का टीका (Measles, Mumps and Rubella (MMR 2), Varicella ), इन्फ्लुएंजा का टीका (Influenza) (हर वर्ष), पीसीवी बूस्टर 1 (PCV booster 1)

सोलह से अट्ठारह माह की आयु में

डीटीपी बी1 (Diphtheria, Pertussis and Tetanus (DTP B1)), पोलियो का टीका (IPV B1), हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A (Hep A2)), हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (Haemophilus Influenza or Hib B1)

चार से छह वर्ष की आयु में

डीटीपी बी2, डीटीपी (Diphtheria, Perussis and Tetanus (DTP B2), Varicella 2, एमएमआर 3 Measles, Mumps and Rubella (MMR 3/MMRV)

नौ से चौदह वर्ष की आयु में

एचपीवी (Human Papilloma Virus (HPV 1 & 2)

पंद्रह से अट्ठारह वर्ष की आयु में

एचपीवी (Human Papilloma Virus (HPV 1,2 & 3)

बच्चों के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम

बच्चों के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम

बच्चे की आयु वैक्सीन या टीके का नाम वैक्सीन की कितनी और कौनसी खुराक
जन्म के समय बी. सी. जी. केवल एक खुराक
ओ. पी. वी. जीरो खुराक
6 सप्ताह (1 ½ महीने पर) ओ. पी. वी. एक खुराक (पहली खुराक)
डी. पी. टी. एक खुराक (पहली खुराक)
10 सप्ताह (2 ½ महीने पर) ओ. पी. वी. एक खुराक (दूसरी खुराक)
डी. पी. टी. एक खुराक (दूसरी खुराक)
14 सप्ताह (3 ½ महीने पर) ओ. पी. वी. एक खुराक (तीसरी खुराक)
डी. पी. टी. एक खुराक (तीसरी खुराक)
9 से 12 माह के बीच मीजल्स वैक्सीन केवल एक खुराक
15 माह एम. एम. आर. वैक्सीन केवल एक खुराक
16 से 24 माह के बीच ओ. पी. वी. एक खुराक (चौथी या बूस्टर खुराक)
डी. पी. टी. एक खुराक (चौथी या बूस्टर खुराक)
5 से 6 वर्ष डी. टी. वैक्सीन एक खुराक केवल
10 वर्ष टी. वैक्सीन एक खुराक केवल
15 वर्ष टी. टी. वैक्सीन एक खुराक केवल

इसी के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता हैं जैसे कि:

  • शिशु के जन्म लेने के 1 माह तक उसे बीसीजी का टीका लगवाना अत्यंत आवश्यक है। यदि किसी कारणवश यह नहीं दिया गया हैं तो जितना जल्दी हो सके इसे लगवा लें ।
  • शिशु को जन्म के 15 दिनों के अंदर-अंदर पोलियो की पहली खुराक दे दी जानी चाहिए।
  • शिशु बहुत नाजुक होते हैं व टीकाकरण के बाद उन्हें बुखार इत्यादि की समस्या हो सकती है। इसलिये इससे घबराएँ नहीं क्योंकि यह बिल्कुल सामान्य है।
  • बुखार आने पर शिशु को ठंडे पानी की पट्टी करें।
  • बीसीजी का टीका लगवाने के बाद बच्चों की त्वचा पर निशान पड़ जाना भी सामान्य है क्योंकि इस आयु तक उनकी त्वचा अत्यधिक कोमल होती है।
  • टीका लगवाने के बाद बच्चे को स्तनपान करवाया जा सकता है। माँ का दूध शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में बहुत सहायता करता है।
  • यदि किसी कारणवश ऊपर दी गयी तालिका में से आपके बच्चे का कोई टीका छूट गया है या आपने अभी तक कोई भी टीका नही लगवाया है तो आपको सभी टीके 1 वर्ष की आयु से पहले तक लगवा लेने चाहिए।
  • इसी के साथ इसके लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करना ना भूलें व उनसे सभी जानकारी अवश्य ले ले।

TheParentZ provides Parenting Tips & Advice to parents.

About The Author:

Suruchi Khandelwal

Last Updated: Fri Mar 24 2023

This disclaimer informs readers that the views, thoughts, and opinions expressed in the above blog/article text are the personal views of the author, and not necessarily reflect the views of The ParentZ. Any omission or errors are the author's and we do not assume any liability or responsibility for them.
Top